कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में शनिवार को पति-पत्नी और एक अन्य युवक को लेकर ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ कि आसपास के लोग सन्न रह गए। आरोप-प्रत्यारोप, मारपीट और हंगामे के बीच आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, होटल में नवादा (बिहार) जिले का रहने वाला अक्षय कुमार अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे और गांव के मुंहबोले रिश्ते के भतीजे अमित राणा के साथ ठहरा हुआ था। इसी दौरान अक्षय की मां एवं अन्य परिजन तिलैया पहुंच गए और होटल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अक्षय को बुलाकर नशे में धुत्त किया गया और उसकी पत्नी का मुंहबोले भतीजे अमित राणा के साथ अवैध संबंध है। अक्षय की मां ने बहू पर पति को धोखा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए होटल में जमकर बवाल काटा। इस दौरान परिजनों ने अमित र...