कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज ,संवाददाता। गुरसहायगंज स्थित जीटी रोड चौराहा पर शुक्रवार को तीन बच्चों के पिता को प्रेमिका के साथ घूमते हुए पत्नी ने पकड़ लिया। पत्नी के हंगामा करने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुगरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी मोहित कुमार अपनी प्रेमिका के साथ जीटी रोड पर घूम रहा था। किसी तरह इसकी सूचना मोहित की पत्नी तक पहुंची, जो तुरंत मौके पर पहुंच गई। वहां उसने पति को प्रेमिका के साथ देखकर जमकर हंगामा किया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ देखते-ही-देखते बढ़ गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विवाद शांत क...