नई दिल्ली, जून 21 -- सोशल मीडिया पर कलर्स के आनेवाले रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा को लेकर फैंस के बीच चर्चा जारी है। शो में आनेवाले कई नामों के लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन नामों में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का भी नाम शामिल था। अब अभिनव शुक्ला ने शो में हिस्सा लेने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अभी ट्रेक से आए हैं और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पति-पत्नी और पंगा में हिस्सा लेने पर क्या बोले अभिनव शुक्ला indiaforums.com ने अभिनव शुक्ला से शो में हिस्सा लेने को लेकर सवाल किया। इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा, "सच कहूं तो मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैं ट्रेक पर था और अभी सिविलाइजेशन में वापस आया हूं।"इन नामों की भी है चर्चा कलर्स का लाफ्टर शेफ्स अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो के खत्म होने के बाद पति-पत्नी औ...