नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- पति पत्नी और पंगा के प्रोमो का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। इसमें सोनाली बेंद्रे और हिना खान दोनों इमोशनल होकर रो पड़ीं। दरअसल एक टास्क था जिसमें रुबीना को दर्शकों में से किसी को मनाकर उनके बाल कटवाने थे। एक महिला तैयार हो गई और उसने कहा कि वह अपने बाल कैंसर पेशेंट्स को डोनेट करना चाहती है। यह सुनकर कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान और सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाईं।रुबीना के कहने पर काटे बाल टास्क में रुबीना को डेयर मिलता है। उन्हें टास्क मिलता है, किसी को कन्विंस करके उनके बाल काटो। इस पर रुबीना एक महिला को मनाती हैं कि वह उन्हें अपने बाल काट लेने दें तो वह जलवे बिखेरेंगी। महिला रुबीना से कहती है कि वह थोड़े बाल कटवा लेंगी। फिर वह बोलती हैं, 'मैंने सोचा था कि अपने बाल किसी कैंसर पेशेंट को दू...