नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव पति, पत्नी और पंगा शो के कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस की विनर रह चुकी मिसेज शुक्ला यहां भी दिल जीत रही हैं। चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें रुबीना को अभिनव के पैर धोने थे। रुबीना बड़ी खुशी से ये काम करती हैं और पति के पैर दबाने का ऐस्ट्रो से जुड़ा लॉजिक देती हैं। इस पर उनके साथ कंटेस्टेंट तालियां बजाते हैं।रुबीना ने बताया क्यों है पति के पैर दबाना अच्छा कलर्स ने पति पत्नी और पंगा की एक क्लिप पोस्ट की है। इसमें लिखा है, कुछ पत्निया कुंडली चेक करती हैं, रुबीना यूनिवर्स बैलेंस करती हैं। क्लिप में रुबीना बोलती हैं, मेरे लिए टास्क नहीं है क्योंकि कहा जाता है कि जब विष्णु के पैर लक्ष्मी दबाती हैं तो घर में प्रगति और उन्नति होती है। इसके बाद रुबीना कहती हैं, पति के पैरों में राहु होता है और ...