नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- पति-पत्नी का रिश्ता काफी अजीब होता है। इसमे प्यार के साथ ही तकरार भी शामिल होती है। लेकिन ये लड़ाई-झगड़े इतने ना बढ़ जाएं कि रिश्तों में मन-मुटाव आ जाए और रिलेशनशिप टूटने की नौबत ना आ जाए। अक्सर कपल अपने लड़ाई-झगड़ों को लेकर थेरेपिस्ट के पास काउंसिलिंग के लिए जाते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप थेरेपिस्ट श्रीधर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कपल फाइट को लेकर 3 टिप्स दिए हैं। जो पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़ों को कम करने में मदद करेंगे। 1) थेरेपिस्ट ने बताया कि कपल को आपस में सहमति बना लेनी चाहिए कि जब भी किसी बात पर दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हो, दोनों में से कोई एक रूड हो या फिर बात करने की टोन बदल जाए तो फौरन उसे बातचीत से आधे घंटे का ब्रेक ले लेना चाहिए। ऐसा करने से होने वाले झगड़े और मनमुटाव से बचा जा सकता है। 2) अक्सर जब...