सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। बैरगनिया थाना क्षेत्र में 02 मई को हुए चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतका पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी की हत्या मामले में पति ही साजिशकर्ता निकला। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका के पति भाई भूषण बिहारी और शूटर रविन कुमार उर्फ परवा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। यह हत्या प्रेम संबंधों, रुपये का लालच और साजिशों से भरी एक कहानी है। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अमित रंजन ने बताया कि मृतका पूर्व प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी ने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनायी थी। उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए शूटर रविन कुमार उर्फ परवा को दो लाख रुपये म...