लातेहार, जून 14 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी चेटर के बीच कठपुलिया के समीप गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से गिरकर जूही देवी नामक महिला की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति महादेव सिंह (नगर उंटारी, गढ़वा) को गिरफ्तार किया है। मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि जूही देवी की मौत ट्रेन से गिरकर नहीं हुई थी, बल्कि उसके पति महादेव सिंह ने उसे ट्रेन से धक्का देकर की थी। पारिवारिक कलेश के कारण आवेश में आकर पति ने इस घटना को अंजाम दिया था। पति ने ही धुरकी थाना में दर्ज कराई थी पत्नी की दुर्घटना में मौत की रपट पत्नी को ट्रेन से धक्का देने के पश्चात महादेव ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास करते हुए धुरकी थाना में पत्नी के ट्रेन से गिरने की रपट दर्ज कराई थी, हालांकि पुलिस को संदेह होने के बाद उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसने हत्या...