जमशेदपुर, जुलाई 16 -- डिमना लेक की धर्मबांध पुलिया के नीचे से सोमवार को जिस सोनिया की लाश मिली थी, उसकी हत्या उसके पति ने ही की थी। सोमवार को महिला के शव की पहचान शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी सोनी सिंह सरदार उर्फ सोनिया उर्फ चिंगड़ी (19) के रूप में की गई थी। शव की पहचान मृतका की मां ने पीठ पर बने तितली के टैटू के आधार पर की। मृतका की बहन रोमानी सिंह सरदार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सोनी की हत्या उसके पति जयराम मुर्मू ने की है। एमजीएम थाना पुलिस ने आरोपी जयराम मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपी बालीगुमा का रहने वाला है। इस हत्याकांड में पुलिस को दो और लोगों की संलिप्तता का संदेह है, जिनकी पहचान कर गिरफ्ता...