हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 20 -- यूपी के एटा में वीडियो कॉल पर बात करने से रोकने पर शुरू हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की हथौड़ी मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। बेटी ने भागकर कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। जीटी रोड कोतवाली नगर के सामने पीसी गुप्ता का घर है। वो घर के नीचे दुकान में मोबाइल स्टोर और जनसेवा केन्द्र चलाता है। उसके साथ पत्नी गौतमी गुप्ता (39), 17 वर्षीय बेटा विषम गुप्ता, 15 वर्षीय बेटी ओशी रहती हैं। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में विवाद चल रहा है। पति की मानें तो पत्नी किसी से बात करती थी। कई बार मना करने पर भी नहीं मानती थी। रविवार दोपहर महिला वीडियो कॉल पर किसी से बात कर ही थी। मना करने पर विवाद ह...