फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- कायमगंज, संवाददाता नगर से सटे गांव कुबेरपुर निवासी तरन्नुम शुक्रवार को अपने ससुर की तिबयत खराब होने की खबर सुनकर ससुराल पहुंची थी। दिनभर वहीं रहने के बाद शाम को वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके भीकमपुरा लौटने लगी। इसी दौरान उसका पति वहां पहुंच गया और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। महिला के मना करने पर पति आपा खो बैठा और कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर बीच सड़क पर ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में तरन्नुम गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया। सूचना पर कस्बा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अचेत पड़ी महिला को ई-रिक्शा से सीएचसी में भर्ती कराया। आरोपी पति को निगरानी में लेकर कोतवाली भेजा गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हि...