संवाददाता, जुलाई 20 -- यूपी के कुशीनगर जिले शराब पीने के लिए गहने बेचने जा रहे पति को उसकी पत्नी ने मार डाला। पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से घातक प्रहार किए। पत्नी के इस हमले में पति की जान चली गई। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान के पास यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान निवासी लालचंद (उम्र 40 वर्ष) शराब का आदी था। इसको लेकर आए दिन पत्नी किरन से उसका विवाद होता था। शनिवार की शाम लालचंद शराब पीने के लिए पत्नी के गहने बेचने ले जा रहा था। पत्नी ने रोका तो उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। किरन उठी और उसने डंडे से लालचंद के सिर पर प्रहार कर दिया। लालचंद जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- शहर में अकेली महिला को अंजान नंबरों से ...