कौशाम्बी, अगस्त 31 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तूपुर मजरा कैनी गांव में ब्याही एक महिला की उसके पति ने जमकर पिटाई कर दी। जख्मी महिला का उसका बहनोई इलाज करा रहा था। रविवार की सुबह बहनोई के घर पर ही इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसकी बहन सोनमती की शादी वर्ष 2011 में छत्तूपुर मजरा कैनी के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र हरिश्चंद्र से हुई थी। पीड़ित के मुताबिक शादी के बाद उसकी बहन को दो पुत्र भी हुए। पीड़ित का आरोप है कि इधर बीच बहनोई विपिन ने बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आए दिन वह बहन की पिटाई करता था। 28 अगस्त को भी ड...