फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में ससुरालियों ने विवाहिता को मार पीटकर घायल कर दिया। उसका भाई आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। लोगो ने एकत्रित कर मामले को शांत कराया। छारबाग निवासी रजनी के साथ पति ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। मारपीट का पता चलते ही महिला है भाई ऋतिक वहा पर आया। भाई ने मारपीट को लेकर पूछताछ की। इस बात को लेकर उन लोगो में विवाद हो गया। उन लोगो में जमकर गाली गलौज हुई। विरोध करने पर भाई के साथ भी मारपीट कर दी। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उन लोगों ने दोनो को समझा बुझाकर शांत कराया। मारपीट में उसे चोट आ गई। उसे उपचार को जिला अस्पताल लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...