लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने पत्नी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल की है। गोमतीनगर विस्तार निवासी महिला की शादी उधमसिंह नगर निवासी युवक से तीन साल पहले हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच ससुर ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली सास आने के बाद से झगड़े बढ़ गए। महिला के मुताबिक पति ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें खींची। जिन्हें सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...