संवाददाता, जुलाई 1 -- यूपी के देवरिया में एक कलयुगी पति की हैरान कर देने वाली शर्मनाक हरकत सामने आई है। इस पति पर अपनी ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें रिश्तेदारों को भेजने और फिर वायरल कर देने का आरोप लगा है। पत्नी का आरोप है कि दहेज की रकम नहीं मिली तो पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी हैं। इसकी भनक लगने के बाद महिला के पैर तले जमीन ही खिसक गई। उसे यकीन ही नहीं हुआ कि उसका अपना पति उसके साथ इस तरह की हरकत कर सकता है। पत्नी रोते-बिलखते मदनपुर थाने पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मदनपुर पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जिस किसी ने महिला के साथ ऐसी हरकत की है जांच के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस पीड़ित...