गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दहेज के लिए प्रताड़ित मायके में रह रही एक विवाहिता के पति ने दूसरा विवाह रचा लिया है। पति दूसरा विवाह रचाने के बाद पहली पत्नी ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह मामला पचंबा थाना क्षेत्र के माथाडीह से संबंधित है। हालांकि दूसरी पत्नी के साथ पति फिलवक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा में रह रहा है। इस संबंध में पहली पत्नी अपने मायके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुटवाढ़ाब में रह रही तरन्नुम प्रवीण की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: तरन्नुम प्रवीण का कहना है कि उसका निकाह पचंबा थाना क्षेत्र के माथाडीह निवासी मोहम्मद शमशेर उर्फ चांद पिता मो सलामत के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 28 नवंबर 2021 को हुआ ...