हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। कुरारा कस्बा निवासी एक महिला ने पति के दूसरा ब्याह रचाने से क्षुब्ध होकर गुरुवार की दोपहर बेतवा नदी में छलांग लगा दी। नदी में उस वक्त मौजूद मछुवारों ने आनन-फानन में महिला को नदी में डूबने से बचाते हुए बाहर निकाल लिया। जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद हालत में सुधार है। जबकि पति का कहना है कि उसने कोई ब्याह नहीं किया है। पत्नी को उसके ऊपर शक बना रहता है। गुरुवार को दिन के 12.30 बजे के आसपास अचानक एक महिला ने बेतवा नदी के पुल से छलांग लगा दी। महिला जब नदी में कूदी, उस वक्त नदी में कुछ मछुवारे नाव लेकर अपना काम कर रहे थे, जिन्होंने नदी में डूबती महिला को तत्काल बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि प...