लखनऊ, सितम्बर 9 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ नशे में मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने रिस्तेदारी की एक लड़की से चोरी छिपे दूसरी शादी रचा ली है। जिसके चलते आए दिन उसकी व उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है। मोहनलालगंज क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि 5 सितम्बर को पति ने नशे की हालत में उसकी पिटाई कर दी। उसने हरिकंशगढी चौकी में पहुंच कर अपनी जान बचाई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने चोरी छिपे दूसरी शादी रचा ली है। जिसके लिए एक बार उसकी पिटाई की थी जिससे उसके हार्ट में चोट लग गई थी जिसके लिए मायके के लोगों को अस्पताल में आपरेशन करवाना पड़ा। उसकी बेटी की भी पिटाई की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...