हापुड़, जुलाई 17 -- पिलखुवा। विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव अच्छेजा निवासी रोजी ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को उसका विवाह गांव रघुनाथपुर के रहने वाले सुमित से हुआ था। पति सुमित परिवार चलाने के लिए जेसीबी मशीन पर ऑपरेटर का काम करने लगे थे। 17 मई 2024 को पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया था। पति शराब पीने का आदी हो गया था। जिसके कारण रुपये की मांग करने लगा था। रुपये नहीं देने पर मारपीट किया करता था। अत्याचार बढ़ने पर पिता को सूचना दी। पिता घर आए तो पति दहेज की मांग करने लगा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी सुमित के खिलाफ जांच की जा...