शामली, अगस्त 7 -- कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी महिला ने अपने पति पर मारपीट व तीन तलाक देने की धमकी आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला खैल निवासी रुखसाना ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका निकाह 3 वर्ष पूर्व शहजाद के साथ हुआ था। महिला के अनुसार शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय से पति का व्यवहार बदलने लगा था। पीड़िता के अनुसार बुधवार को पहले पति ने विवाद के दौरान उसे बुरी तरह पीटा और फिर गुस्से में तीन बार "तलाक" कहकर तलाक देने की धमकी दी। रुखसाना ने बताया कि उसने अपने मायके जाकर पूरी बात परिजनों को बताई है। और फिर थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई। महिला ने पुलिस से आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...