हरिद्वार, मई 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न और मारपीट मामले में महिला के साथ फिर से सरेआम मारपीट कर दी गई। आरोप है महिला के दाहिने कान पर हमला कर दिया। इससे उसकी सुनने की क्षमता 90 फीसदी तक खत्म हो चुकी है। पीड़िता ने सिडकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक खड़खड़ी नई बस्ती निवासी अंजलि शर्मा ने शिकायत कर बताया कि उसका विवाह 29 अप्रैल 2016 को प्रेम शर्मा उर्फ सतीश शर्मा से हुआ था। अंजलि का आरोप है कि विवाह के बाद पांच वर्षों तक उन्हें दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। इसी सिलसिले में उन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज कराया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...