मुरादाबाद, मार्च 4 -- मझोला थाना क्षेत्र में नशेड़ी पति ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के प्रकाश नगर गली नंबर-1 निवासी रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब बीस साल पहले चंदन सैनी से हुई थी। पिछले कुछ दिनों से पति कई तरह के नशे का आदी हो गया है। आरोप लगाया कि आए दिन पति अपने बड़े भाई गुल्लू और भतीजे दीपक के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करता है। 18 फरवरी को उससे मारपीट कर छत से फेंक कर मारने की कोशिश की। शोर पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी पति, जेठ समेत तीन के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके ...