प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 15 -- Cameras in Bedroom: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी की एक-एक गतिविधि को रिकॉर्ड करने लगा। उसने बेडरूम और किचेन तक में कैमरे लगा दिए। सब कुछ रिकॉर्ड करने लगा। पत्नी को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने इस पर आपत्ति की तो पति ने उसे पीट दिया। घायल पत्नी सीधे थाने पहुंची और पति की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और केस दर्ज कर पति का 'इलाज' शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच में भी जुटी है। मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके का है। महिला ने अपने पति पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि उसके पति ने उसकी जासूसी करने के चक्कर में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। बेडरूम और किचेन तक को नहीं छोड़ा। इसका...