हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 17 -- यूपी में अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया। दोनों के बीच झगड़े के समय पत्नी प्रेग्नेंट थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो पत्नी ने रिश्ता तो तोड़ा ही लेकिन इतना ही नहीं चार माह का गर्भपात भी करा दिया। पति का कहना है कि पत्नी की ओर से अब दूसरी जगह शादी करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पति ने परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार एडीए कालोनी निवासी मो. दानिश ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी 27 दिसंबर 2024 को इलाके की ही एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक पत्नी ठीक से रही। बाद में बाहर घूमने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन कारोबार के चलते पति बाह...