गोरखपुर, मई 9 -- बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी कुर्बान अली की पुत्री हिना ने बलिया के रहने वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि एक मई को सास ने घर बुलाया था और फिर पति ने फोन कर धमकी दी। इसके बाद जबरन दस रुपये के स्टांप पर उससे तलाक लिखवा लिया गया। पीड़िता हिना ने तहरीर में लिखा है कि दिसंबर 2021 मे उसकी शादी बलिया जनपद के जमीन विगत, थाना उभाव निवासी सद्दाम के साथ हुई थी। पिता ने डेढ़ लाख नकदी के साथ सोने के जेवरात व गृहस्थी के सामान के साथ उसे विदा किया। शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज लाने की बात कहते हुए ससुराल वाले उसके पिता से चार लाख रुपये मांगकर लाने। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। हिना ने आरोप लगाया कि पति के पिटाई करने से दो माह का ग...