लखनऊ, जुलाई 14 -- सीबीसीआईडी में तैनात एक सिपाही के शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके नौकरी पाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चिनहट कोतवाली में आरोपित सिपाही के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा आरोपित सिपाही की पत्नी ने दर्ज कराया है। जानकीपुरम निवासी नूरशबा ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पति महताब आलम ने वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी। इस समय महताब की तैनाती मल्हौर स्थित सीबीसीआईडी मुख्यालय में है। नूरशबा का आरोप है कि नौकरी के लिए आवेदन के समय महताब की उम्र अहर्ता से अधिक थी। महताब ने मार्कशीट में हेराफेरी कर उम्र कम कर दी। उसने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पा ली। जिसकी जांच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरुपुर बलिया व माध्यमिक शिक्षा परिषद ...