नई दिल्ली, जुलाई 15 -- यूपी की लखनऊ में फर्जी डिग्री पर नाम सिपाही नौकरी पाने का खुलासा हुआ है। यहां सीबीसीआईडी में तैनात एक सिपाही द्वारा शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चिनहट कोतवाली में आरोपित सिपाही के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा आरोपित सिपाही की पत्नी ने ही दर्ज कराया है। शिकायत के बाद मामले जांच की जा रही है। जानकीपुरम निवासी नूरशबा ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पति महताब आलम ने वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी। इस समय महताब आलम की तैनाती मल्हौर स्थित सीबीसीआईडी मुख्यालय में है। पत्नी नूरशबा का आरोप है कि नौकरी के लिए आवेदन के समय महताब की उम्र अहर्ता से अधिक थी। उसके पति महताब ने मार्कशी...