गोंडा, जून 30 -- खरगूपुर, संवाददाता। महिला का पति दूसरी युवती के साथ लखनऊ में कमरा लेकर चोरी चुपके रह रहा था। जानकारी होने पर पत्नी ने विरोध किया तो दोनों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली के ग्राम रुद्रपुर विशेन निवासी केतकी ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि उसके पति खरगूपुर थाना के पिपरा चौबे गांव के निवासी सरोज कुमार पुत्र कुंज विहारी ऐशबाग लखनऊ में रहते थे। वह कुछ महीनों से वह घर नहीं आ रहे थे। जब वह पता लगाने गई तो पति अपने महिला मित्र के साथ लखनऊ में एक ही कमरे में मिले। उसने घर वापस चलने के लिए कहा तो पति सरोज कुमार व उनकी महिला मित्र ने हमलाकर उसे घायल कर दिया। विरोध करने पर धमकी देकर मौके से उसे भगा दिया।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पति व उसकी मह...