हापुड़, दिसम्बर 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता के पति समेत पांच लोगों पर कपड़े प्रेस करने वाली प्रेस से उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों व प्राईवेट पार्ट जलाने का आरोप लगाया है। आरोपी लोग महिला को ढूंढकर उसकी हत्या करने की फिराक में भी हैं। न्यायालय के आदेश पर थाना बाबूगढ़ पुलिस ने महिला के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने यहां के एक न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 17 वर्ष पहले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी मनोज से हुई थी। आरोप है कि उसका पति एक चरित्रहीन व्यक्ति है। आरोप है कि 24 सितंबर 2025 की रात करीब 11 बजे श्रीचंद ने हाथ तो रोहताश ने उनके पैर पकड़े। संजय ने एक तरफ तो सुभाष ने उनके शरीर...