देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि पारिवारिक विवाद को लेकर कुंडा थाना के बैद्यनाथपुर निवासी विवेक सिंह ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार विवेक सिंह ने अपनी पत्नी निकिता कुमारी सहित ससुराल के आदित्य कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, नोनू सिंह उर्फ शिव शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह और इंदु सिंह उर्फ इंदू देवी पर घर में जबरन घुसकर मारपीट, गाली-ग्लौज और घर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस को बताया कि ससुरालवालों ने धोखे से शादी करा दी। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसके बाद पत्नी और उसके परिजन एक दिन अचानक विवेक के घर पहुंचे और वहां रखे सामानों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान जब किसी ने विरोध किया, तो ससुरालवालों ने उसके साथ भी गाली-ग्लौज और मारपीट की।...