मुजफ्फर नगर, जून 24 -- भोपा थाना क्षेत्र गांव बेलडा निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी चार बच्चों की मां है। पड़ोसी ने बहका फुसलाकर कर उसकी पत्नी को अपने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। वह दोनों के प्रेम संबंधों का विरोध करता है। इसी कारण उसकी पत्नी और उसका प्रेमी जान से मार कर उसे रास्ते से हटाना चाहते हैं। सोमवार की आधी रात को पत्नी के आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। गनीमत रही किसी तरह उसकी जान बच गई। आरोपियों ने मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है। डरे सहमे व्यक्ति ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...