रायबरेली, अक्टूबर 12 -- बछरावां,संवाददाता। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला पर किसी बात से नाराज होकर पति व उसके परिवार के लोगों ने खौलता गर्म तेल डाल दिया। इससे महिला गंभीर रुप से झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कस्बे के हनुमंत नगर मोहल्ले की रहने वाली 25 वर्षीय महिला आरती की शादी करीब छह साल पहले संदीप के साथ हुई थी। बीते शनिवार को महिला का पति से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला के पति के साथ उसकी ससुराल वालों ने उसके शरीर पर खौल...