मैनपुरी, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिश्राना में पति ने पत्नी की इस कदर पिटाई की कि वह बेहोश हो गई। घटना की जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई तो आरोपी घर से बाहर निकला। घटना की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कड़ेराहार घिटोली निवासी विनोद कुमार पुत्र स्व. बाबूराम ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री करिश्मा की शादी 3 जून 2017 को मैनपुरी के मोहल्ला मिश्राना आंबेडकर मूर्ति के निकट के निवासी रजत सिंह के साथ की थी। आरोपी मृतक आश्रित के रूप में पुलिस लाइन में नौकरी करता है और उसकी संगत अपराधियों के साथ हो गई है। वह आए दिन उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता है। आरोप लगाया कि एक महिला के साथ उसके अवैध संबंध भी हो गए हैं। 28 जून को रजत ने उसकी ...