हापुड़, अप्रैल 22 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव इकलैड़ी में पति ने पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पीड़िता के हाथों की उंगलियों में कई जगह टांके आए है। पीड़िता ने अपने पति व अन्य लोगों के खिलाफ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के सोनीपत निवासी परवीन ने बताया कि छह साल पूर्व गांव इकलैड़ी निवासी कपिल से एक कंपनी में काम करने के दौरान मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों किराए के मकान पर एक साथ रहने लगे थे। उसने बताया कि कपिल छोड़ कर वापस अपने गांव चला गया था। एक साल पूर्व गांव इकलैड़ी में आकर किराए के मकान पर रहनी लगी थी। जिसके बाद पता चला कि पति ने दूसरी शादी की हुई है। विरोध करने पर कपिल अपने साथियों के साथ घर आकर गा...