अमरोहा, मार्च 13 -- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद नोएडा का युवक दो बच्चों की मां से मिलने शहर के एक गेस्ट हाउस में पहुंच गया। सूचना पर पहुंचे महिला के पति ने दोनों को धर दबोचा। युवक की पिटाई कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। इस बीच मौके पर हंगामे के हालात रहे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की नोएडा जिले के दादरी निवासी युवक के साथ इंस्टाग्राम पर मित्रता हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी युवक ने महिला से मिलने की इच्छा जताई तो महिला ने उसे यहां बुला लिया। वहीं इसी बीच महिला के पति को भी पत्नी पर शक हो गया। पति भी अपने कुछ साथियों के साथ महिला का पीछा करते हुए शहर में आ पहुंचा। यहां महिला व उसका प्रेमी एक गेस्ट हाउस में पहुंच गए। गेस्ट हाउस से बाहर निकलते वक्त पति ने पत्नी व प्रेमी य...