हापुड़, जून 5 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपने दामाद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पुत्री को तीन तलाक देने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रहीस ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नेहा का निकाह तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से जिला मेरठ के थाना किठौर निवासी साकिर उर्फ सकरू के साथ किया था। निकाह के बाद से ही पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दामाद साकिर को डेढ़ लाख रुपये नगद भी दिए थे, लेकिन उसकी मांगे खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। रविवार को पुत्री नेहा के साथ मारपीट की ओर तीन तलाक देकर दे दिया और गांव की नहर पर पुत्री को छोड़ कर मौके से फरार हो गया थ...