एटा, जून 8 -- एटा। शराब के नशे में पति ने पत्नी को बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि गर्म प्रेस से हाथ जला दिया। किसी तरह से बचकर मायके पहुंची, बेटी ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने आरोपी दामाद के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले भी आरोपी पत्नी की पिटाई कर चुका है। आगे चलकर सुधर जाएगा जिसके चलते शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना राजा का रामपुर के गांव गढिया जगन्नाथ निवासी सावित्री देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी वंदना की शादी 2011 में अमित चौहान निवासी गढिया जगन्नाथ के साथ की थी। दोनों से दो बच्चे भी हैं। बताया कि आरोपी दामाद शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है। बताया कि छह जून को बेटी वंदना घर पर थी। आरोप है कि आरोपी घर पहुंचते ही गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर गर्म प...