मैनपुरी, मई 14 -- पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और डंडा मारकर उसका सिर फाड़ दिया। इतना ही नहीं अन्य ससुरालीजनों ने भी उस पर हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पत्नी का आरोप है कि पति काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे रहा है। जिससे उसे जान का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम दिवन्नपुर निवासी अनामिका पत्नी बलराम सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि 12 मई को उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज की। जब उसने गाली देने से रोका तो सास माया देवी, पति बलराम पुत्र चंद्रपाल, जेठानी रीना पत्नी श्याम सिंह, जेठ श्याम सिंह ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और उसका सिर फाड़ दिया। आरोप लगाया कि पति आए दिन उसके साथ...