कन्नौज, नवम्बर 17 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदुइया गंज में पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। बचाने आए अपने भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम इंदुइयागंज निवासी पारूल पत्नी वीरेंद्र बहादुर उर्फ छोटे ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि बीती शाम उसका पति वीरेंद्र बहादुर उसके साथ मारपीट कर रहा था। बचाने आए जेठ धीरेंद्र सिंह उर्फ रंजन को भी मेरे पति ने गाली गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...