रुडकी, मई 4 -- नगर पंचायत सुल्तानपुर निवासी एक महिला को उसके पति ने बच्चों समेत मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर पति पर मारपीट करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। कई बार परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। महिला ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले पति ने शराब के नशे में उसके साथ-साथ बच्चों से भी मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके मंगलौर चली गई और परिजनों को आपबीती बताई। रविवार को वह अपने पिता के साथ घर लौटी तो लेकिन उसके पति ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। बाद में महिला ने अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी वीरेन्द्...