हापुड़, जून 18 -- गांव शाहपुर निवासी रितू ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि मंगलवार की दोपहर को गलीके बाहर खड़ा होकर एस व्यक्ति गाली दे रहा था। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी युवक घर में घुस आया और कानों के कुंडल खींच लिए, जिससे कान फट गया और लहूलुहान हो गया। वहीं, पास में खड़े पति ने कोई भी बीच बचाव नहीं किया और पिटवाने में आरोपी का सहयोग करता रहा। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...