मधुबनी, जुलाई 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। औंसी थाना के बिचला टोल में नशेड़ी पति सिकन्दर राम ने नशे की हालत में अपनी पत्नी सीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार अग्रेतर कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के अंदर हत्यारोपित पति को गिरफ्तार करने मे कामयाब रहा । अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गिरफ्तार आरोपित के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी अमित कुमार ने जानकारी दी। डीएसीपी ने बताया कि 6 जुलाई को हत्या के बारे में औंसी थाना को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की ओर इसकी सूचना उन्हें दी गई। तत्काल घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के आदेश पर उनके निर्देशन में एसआईटी टीम गठित किया गया जिसमें थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई राकेश कुमार रौशन, विक्रम कुमार, कुमार राकेश ...