बांका, मई 29 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल से उत्पन्न विवाद को ले पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मायके वालों से बात करने पर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। बुधवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन शंभूगंंज पहुंच पुलिस से शिकायत की। बता दें कि मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई गांव के कारू तांती की पुत्री मुस्कान कुमारी की शादी 15 दिन पूर्व बसुहारा के बिनोद तांती के पुत्र ऋषि कुमार से हुई। एक दिन पहले पति के साथ मुस्कान ससुराल आई। बताया कि मायका बात करने के दौरान पति ने विरोध जताया। जिस पर दोनों में नोंक-झोंक होने लगा। इसके बाद गाली - गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दिया। सूचना पर पीड़िता के पिता कारू तांती सहित अन्य परिजनों ने दामाद को समझ...