हरदोई, जून 21 -- सांडी। शराबी पति की ओर से अक्सर घर से निकालने की धमकी और पिटाई से नाराज पत्नी ने भाई के साथ थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। गांव हसौलिया निवासी रेनू ने बताया कि पति अरविंद अक्सर शराब पीकर उस और पांच छोटे बच्चों से मारपीट करता है। बीते दिनों उसने 8 लाख 65 हजार में खेत बेच लिया। शुक्रवार सुबह पति अरविंद शराब पीकर आया। फिर अकारण ही गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी दी कि बच्चों समेत घर से निकल जाओ वरना मार डालूंगा। इस पर वह मायके उन्नाव के थाना बांगरमऊ के गांव सुरपापुर निवासी भाई जितेन्द्र को बुलाकर थाने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...