बदायूं, जुलाई 18 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता पायल ने अपने पति समेत पांच ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पायल ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2021 में पंकज कुमार से हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल, सोने की लर, अंगूठी, फर्नीचर और नकद मिलाकर करीब नौ लाख रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद पति पंकज, ससुर प्रताप सिंह, सास सुमन, जेठ अंकित कुमार और जेठानी प्रियंका लगातार दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। बच्चा न होने का ताना देकर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...