कन्नौज, अप्रैल 24 -- गुरसहायगंज। नगर के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी सना पुत्री सरजू खान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि पड़ोसी थाना तालग्राम के ग्राम रसूलाबाद निवासी मुफीद पुत्र समीम के साथ दहेज एक्ट का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इसके बावजूद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। गत 15 अप्रैल की सुबह जब वह अपनी ससुराल गई, तो उसके पति व अन्य ससुरालीजनों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मार पीट की। और जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...