पीलीभीत, मई 8 -- बीसलपुर,संवाददाता। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका निकाह 20 जनवरी 2024 को ग्राम बरी थाना पुल भट्टा जिला उधम सिंह नगर निवासी एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति, ससुर, सास, देवर, चचिया ससुर संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में नकद पांच लाख रूपये की मांग करते थे। आरोप है कि उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका गर्भपात करवाने का दबाव बनाया लेकिन उसने मना कर दिया। सितंबर 2024 में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी। इसके बाद वह मायके में आ गई। 26 अप्रैल 2025 को उसके पति ने उसको तीन तलाक द...