हापुड़, सितम्बर 4 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ वर्ष बाद ही पति और उसके परिजनों ने दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि पति ने दबाव बनाकर उसकी नग्न वीडियो बनाई और अब रिश्तेदारी में साझा कर उसकी बदनामी की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय बुलेट बाइक दी गई थी, लेकिन पति और ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि पति ने ही यह वीडियो बनाकर रिश्तेदारों में फैलाई है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...