बुलंदशहर, जुलाई 5 -- नगर कोतवाली देहात क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस ने पति सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने बुखार के दौरान दवा देकर उसका गर्भ गिरा दिया। ननदोई ने पति की दूसरी शादी करा दी। पीड़िता ने देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले गुलावठी निवासी अफजाल के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए थे। पति अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट कार मांग रहा था। आरोप है कि पति अनैतिक संबंध बनाता था। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि 20 अक्तूबर 2024 को उसे बुखार हुआ तो उसके पति ने बाजार से दवा लाकर दी। जिसे खाने के बाद उसका गर्भपात हो गया। इसके दो माह बाद देवर ने कमरे ...